पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका ने लगायी जनचौपाल
थाना मुंगवानी के ग्राम गोरखपुर में पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका ने लगायी जनचौपाल, शराबखोरी पर प्रतिबंध लगाने हेतु किया गया आमजनों को जागरूक, शराबखोरी पर प्रतिबंध लगाने हेतु ग्राम स्तर की गयी समिति गठित।
जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्रों में समाज को नशा मुक्त करने एवं शराबखोरी की शिकायतों के निराकरण हेतु नशा मुक्ति जनचेतना अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत जिले में नशा मुक्ति, जन चेतना के तहत पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में थाना मुंगवानी के ग्राम गोरखपुर में जनचौपाल का आयोजन कर पुलिस विभाग की टीम द्वारा आमजनों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी दी गयी एवं नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया है।
पुलिस की इस मुहिम की आमजनों की सराहना
पुलिस की इस मुहिम की आमजनों की सराहना पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा जिले में शराबखोरी की शिकायतों के निराकरण हेतु चलाये जा रहे नशा मुक्ति जन चेतना अभियान की थाना मुंगवानी अंतर्गत ग्राम गोरखपुर के गणमान्य नागरिकों एवं आमजनों द्वारा सराहना की गयी है साथ ही पुलिस की इस मुहिम में अपना सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया गया है।
नशे के दुषप्रभावों से आमजनों को किया गया जागरूक
पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मुगाखी डेका, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, स्कूली छात्र-छात्रा एवं गणमान्य नागरिकों ने नशे के दुषप्रभावों से आमजनों को किया गया जागरूक थाना मुंगवानी अंतर्गत ग्राम गोरखपुर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मुगाखी डेका द्वारा क्षेत्रवासियों को नशे से होने वाले दुषप्रभावों को बताया गया एवं नशे की रोकथाम में पुलिस साथ कंघे से कंघा मिलाकर अपराध की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी साथ ही कार्यक्रम में उपस्थ्ति जनप्रतिनिधि, शिक्षक, स्कूली छात्र-छात्रा एवं गणमान्य नागरिको ने आमजनों को नशे से दूर रहने एवं पुलिस की इस मुहिम में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी।
मुंगवानी अंतर्गत ग्राम गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम
क्षेत्रीय महिलाओं एवं युवाओं द्वारा ग्राम स्तर पर समितियों का गठन कर शराबखोरी पर प्रतिबंध लगाने में पुलिस का सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया गया थाना मुंगवानी अंतर्गत ग्राम गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं, युवाओं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा ग्राम स्तर पर समितियों का गठन कर नशे से दूर रहने हेतु आमजनों को प्रेरित किया गया साथ पुलिस की इस मुहिम में अपना सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया गया।
वृद्धजनों को किया गया सम्मानित
जीवन भर नशे का सेवन न करने वाले 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों को किया गया सम्मानित थाना मुंगवानी अंतर्गत ग्राम गोरखपुर में कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजन जिन्होने अपने पूरे जीवनकाल में नशे का सेवन नही किया उन्हे सम्मानित किया गया जिनके द्वारा आमजनों का नशे से दूर रहने के संदेश दिया गया है।